Loading election data...

मुंडा ने कभी खुंटपानी पर ध्यान नहीं दिया: गागराई

खरसावां : खुंटपानी के पोरलोंग गांव में ऐरे तुरतंग महिला समिति का वार्षिक सम्मेलन समिति की अध्यक्ष सरस्वती लेयांगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते झाविमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने कहा कि अब तक के सरकार की उपेक्षा के कारण ही खुंटपानी प्रखंड आज पिछड़ा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 11:28 PM

खरसावां : खुंटपानी के पोरलोंग गांव में ऐरे तुरतंग महिला समिति का वार्षिक सम्मेलन समिति की अध्यक्ष सरस्वती लेयांगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते झाविमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने कहा कि अब तक के सरकार की उपेक्षा के कारण ही खुंटपानी प्रखंड आज पिछड़ा हुआ है. अर्जुन मुंडा पिछले 17 साल से खरसावां का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बने, परंतु खूंटपानी के गांवों के विकास पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया.

क्षेत्र के गांवों में पानी, बिजली, पीसीसी सड़क, सिंचाई, कुटीर उद्योग की घोर कमी है. बेरोजगारी क्षेत्र के लिये अभिशाप बन गयी है. ऐसे में महिला समिति द्वारा गांव के विकास के लिये जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है. श्री गागराई ने कहा कि अधिकारों की प्राप्ति के लिए जागरूकता जरूरी है.

जागरूकता से ही हम संघर्ष के बल पर अपना अधिकार सरकार से ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिये वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे तथा आंदोलन करेंगे. इस मौके पर प्रशासन से गांव में पेयजल के लिये चापानल, डीप बोरिंग, सिंचाई की व्यवस्था, पीसीसी सड़क, खेल का मैदान कुटीर उद्योग की व्यवस्था करने की मांग की.

साथ ही इन मांगों को पूरा नहीं करने की स्थिति में आंदोलन करने का संकल्प लिया गया. उक्त सम्मेलन को वासंती गागराई, पानमती लेयांगी, संगीता लेयांगी, उप मुखिया दुबी लेयांगी, गांव के मुंडा मारकंडे लेयांगी, गारदी लेयांगी, यवशंत केशरी मुख्य रूप से संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version