चक्रीय निधि सत्यापन पर कार्यशाला का आयोजन

27 केएसएन 1, 2 : कार्यशाला में उपस्थित अतिथि व समिति के सदस्यसंवाददाता,खरसावां झाारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना के तत्वावधान में संपोषित समूहों को चक्रिय निधि का सत्यापन हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में किया गया. कार्यशाला में कृष्णापुर, तेलायडीह, बड़ाआमदा, बीटापुर, शिमला, बुरुडीह, चिलकू, रिडिग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 6:02 PM

27 केएसएन 1, 2 : कार्यशाला में उपस्थित अतिथि व समिति के सदस्यसंवाददाता,खरसावां झाारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना के तत्वावधान में संपोषित समूहों को चक्रिय निधि का सत्यापन हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में किया गया. कार्यशाला में कृष्णापुर, तेलायडीह, बड़ाआमदा, बीटापुर, शिमला, बुरुडीह, चिलकू, रिडिग, जोजोडीह, पंचायत से कुल 30 स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यशाला में जिला स्तरीय पदाधिकारी मनोज कुमार, पीएमआरडीएफ श्रीमती शीतल तिर्की, कार्यक्रम पदाधिकारी डीआरडीए श्री विवेक कुमार, श्रीमती कश्मीरा देवगम, श्रीमती दासमती कुकॉल एवं झाारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना के जिला समन्वयक,श्री सुरेश कुमार, प्रखंड समन्वयक आलोक आशीष, संकुल समन्वयक राजू कुमार, शुभाशीष साहु, 26 सामुदायिक सहजकर्ता, प्रखंड कार्यालय के महिला प्रसार पदाधिकारि अश्विनी महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो उपस्थित थे. उपस्थित पदाधिकारी ने समिति के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उपस्थित समूहों के पंजीयों का सत्यापन करते हुए आगे और भी बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित किया. इसके जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा बारी-बारी से समूह के सदस्यों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version