साल के अंतिम संडे पर गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट
28 केएसएन 4 : पिकनिक मनाते लोगसंवाददाता, खरसावां वर्ष 2014 के अंतिम रविवार को लोगों ने जश्न मना कर विदा किया. साल के अंतिम संडे पर सरायकेला खरसावां जिला के अधिकांश पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. लोगों ने जम कर मौज-मस्ती की. जिला के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की खूब भीड़ देखी गयी. खरसावां के सोना […]
28 केएसएन 4 : पिकनिक मनाते लोगसंवाददाता, खरसावां वर्ष 2014 के अंतिम रविवार को लोगों ने जश्न मना कर विदा किया. साल के अंतिम संडे पर सरायकेला खरसावां जिला के अधिकांश पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. लोगों ने जम कर मौज-मस्ती की. जिला के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की खूब भीड़ देखी गयी. खरसावां के सोना नदी तट पर स्थित बिदरी घाट, केरकेट्टा डैम, हदहदी डैम, सुरसी हिल टॉप, सुरसी नदी घाट, कुचाई नाला, सरायकेला के माजणा घाट, कुदरसाही घाट, तितिरबिला घाट व सीनी के संजय नदी तट पर पिकनिक करने वाले टोलियों की काफी भीड़ देखी गयी. इसके अलावे खरसावां के चिल्ड्रेन पार्क में भी मौज मस्ती के साथ पिकनिक करने वाले बच्चों की भीड़ उमड़ी. जिला में सबसे अधिक भीड़ चांडिल डैम में देखी जा रही है. इसके अलावे चांडिल के पालना डैम व जयदा मंदिर में भी शैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है. ठिठुरन भरी ठंड के बावजूद भी लोग पिकनिक मनाने के लिए इन जगहों पर पहुंच रहे है.
