राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर जश्न
28 केएसएन 6 या 7 : खरसावां के चांदनी चौक में जश्न मनाते भाजपा नेतासंवाददाता, खरसावां राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर खरसावां के चांदनी चौक में भाजपा नेताओं ने जश्न मनाया. भाजपा नेताओं ने जम कर आतिशबाजी की तथा एक-दूसरे को बधाई दी. मौके पर युवा मोरचा के […]
28 केएसएन 6 या 7 : खरसावां के चांदनी चौक में जश्न मनाते भाजपा नेतासंवाददाता, खरसावां राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर खरसावां के चांदनी चौक में भाजपा नेताओं ने जश्न मनाया. भाजपा नेताओं ने जम कर आतिशबाजी की तथा एक-दूसरे को बधाई दी. मौके पर युवा मोरचा के प्रदेश महासचिव उदय सिंहदेव ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किये गये हर वायदे को भाजपा की सरकार पूरा करेगी. मौके पर मुख्य रुप से उदय सिंहदेव, नयक नायक, विवेकानंद प्रधान, ज्ञानी साहू, गौरी जेना, आदित्य नायक, दुर्गा दास, नट मिश्रा, सोदा महतो, रमेश तिर्की, बबलू महतो, भूपेंद्र सिंहदेव व अन्य उपस्थित थे.