10 जनवरी को होगा सरायकेला अंचल के झारखंड आंदोलनकारियों का सत्यापन
फोटो29एसेकेल2-अंचल कार्यालय पहुंचे अंादोलनकारीसरायकेला. झारखंड आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारी, जिन्होंने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के समक्ष आवेदन दिया था उन आंदोलनकारियों का सत्यापन 10 जनवरी को होगा. यह जानकारी अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा ने दी. उन्होंने बताया कि आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग द्वारा सरायकेला अंचल के लगभग 56 अंादोलनकारियों की सूची […]
फोटो29एसेकेल2-अंचल कार्यालय पहुंचे अंादोलनकारीसरायकेला. झारखंड आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारी, जिन्होंने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के समक्ष आवेदन दिया था उन आंदोलनकारियों का सत्यापन 10 जनवरी को होगा. यह जानकारी अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा ने दी. उन्होंने बताया कि आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग द्वारा सरायकेला अंचल के लगभग 56 अंादोलनकारियों की सूची अंचल कार्यालय को भेजी है, इसके लिए सोमवार को सत्यापन कार्य का तिथि निर्धारित किया गया था, जिस पर आंदोलनकारी अंचल कार्यालय पहुंचे थे, परंतु र्प्याप्त दस्तावेज नहीं रहने के कराण फिर से 10 जनवरी को तिथि निर्धारित की गयी है, उस दिन आंदोलनकारियों के विभिन्न दस्तावेज जैसे आंदोलन में प्राथमिकी की कॉपी, केस संख्या, प्रेस कतरन, फोटो सहित अन्य दस्तावेज ले कर आंदोलनकारियों को सत्यापन कराना है. उन्होंने बताया कि सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे आंदोलनकारी सिर्फ वोटर आइडी लेकर पहुंचे थे, जिसके कारण सत्यापन नहीं हो सका है.
