असैनिक कार्यों को लेकर बैठक आज

सरायकेला. असैनिक कार्यों को लेकर जिला सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में मंगलवार 30 दिसंबर को बैठक रखी गयी है. यह जानकारी जिला डीएसइ सुरेश चंद्र घोष ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न असैनिक कार्य जैसे अतिरिक्त स्कूल भवन, शौचालय सहित अन्य कि प्रगति की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

सरायकेला. असैनिक कार्यों को लेकर जिला सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में मंगलवार 30 दिसंबर को बैठक रखी गयी है. यह जानकारी जिला डीएसइ सुरेश चंद्र घोष ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न असैनिक कार्य जैसे अतिरिक्त स्कूल भवन, शौचालय सहित अन्य कि प्रगति की जानकारी हासिल किया जायेगा. बैठक 12 बजे से शुरू होगी.