सरकार जल्द आंदोलनकारियों को सम्मान दे : धनपति
सरायकेला. झारखंड आंदोलनकारी मंच के कोल्हान प्रमंडल संयोजक धनपति सरदार ने कहा कि सरकार अलग राज्य आंदोलन में शामिल आंदोलनकारियों को जल्द ही सम्मान देने का कार्य करे. उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के 14 वर्षों तक कई एक सरकार का गठन हुआ, परंतु किसी ने भी आंदोलनकारियों के मांगों पर विचार नही किया […]
सरायकेला. झारखंड आंदोलनकारी मंच के कोल्हान प्रमंडल संयोजक धनपति सरदार ने कहा कि सरकार अलग राज्य आंदोलन में शामिल आंदोलनकारियों को जल्द ही सम्मान देने का कार्य करे. उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के 14 वर्षों तक कई एक सरकार का गठन हुआ, परंतु किसी ने भी आंदोलनकारियों के मांगों पर विचार नही किया और न ही उन्हें सम्मान देने का कार्य किया है. आंदोलनकारियों के लिए अलग आंदोलनकारी चह्नितीकरण आयोग का गठन भी किया गया है, परंतु आयोग अभी तक सभी आंदोलनकारियों को चिह्नित नहीं कर सका है. उन्होंने कहा कि जब आंदोलनकारियों से आवेदन मांगे गये थे, तब सभी दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र भरा गया था, परंतु फिर से सरकार द्वारा अंचल कार्यालय में पत्र भेज कर आंदोलनकारियों से दस्तावेज मांगा जा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि आंदोलनकारियों को सिर्फ आश्वासन दे कर रखा जा रहा है. उन्होंने राज्य के नये मुख्यमंत्री रघुवर दास से अविलंब आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग की है, अन्यथा आंदोलनकारी फिर से आंदोलन को बाध्य होंगे. सोमवार को आंदोलनकारी अंचल कार्यालय पहुंच कर सत्यापन संबंधी जानकारी हासिल की. इस मौके पर शशांक शेखर महांती, विजय सतपथी, राजेश मुंडरी, रूइदाश लेयांगी के अलावा कई आंदोलनकारी शामिल थे.