कुचाई में निकला दशरथ का विजय जुलूस
कुचाई/बडाबांबो : विस चुनाव में दशरथ गागराई के जीत पर कुचाई, दलभंगा व सियाडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जम कर गुलाल उड़ाये तथा डंके की थाप पर नृत्य किया. श्री गागराई ने समर्थकों संग दलभंगा में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर विधायक […]
कुचाई/बडाबांबो : विस चुनाव में दशरथ गागराई के जीत पर कुचाई, दलभंगा व सियाडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जम कर गुलाल उड़ाये तथा डंके की थाप पर नृत्य किया. श्री गागराई ने समर्थकों संग दलभंगा में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
इस मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों से किये हुए हर वायदे को पूरा किया जायेगा. सेवक बन कर अगले पांच साल तक जनता की सेवा करेंगे. विजय जुलूस में मुख्य रूप से खरसावां प्रखंड अध्यक्ष पातर हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुंडा, मांगीलाल महतो, सुरेश सोय, झींगी हेंब्रम, कपुर महतो, मो कयुम, मो फिरोज, राम होनहागा, सुकराम कुम्हार, गेवरियल पुरती, बनवारी लाल सोय, लालजी राम तियु, पोलुस भेंगरा, प्रकाश गागराई, भीमसेन गागराई, सोहन लाल कुम्हार, अशेक महतो, महेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.