30 केएसएन 1 : खरसावां के घने जंगल (फाईल फोटो)संवाददाता, खरसावां ग्रीन इंडिया मिशन के लिए खरसावां वन क्षेत्र का चयन किया गया है. केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत खरसावां वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का विकास किया जायेगा. उक्त मिशन के कंसलटेंट दीपांकर विस्वास ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रुप में इस योजना के लिए खरसावां समेत राज्य में पांच वन क्षेत्रों का चयन किया गया है. उक्त योजना का मुख्य उद्देश्य वन एवं पर्यावरण संरक्षण है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दस साल की योजना को पूरा किया जायेगा. गैर वन भूमि में भी जलावन, चारा व लकड़ी की व्यवस्था कर जंगल पर दबाव कम किया जायेगा. पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जायेगी. स्कील डेवलपमेंट पर कार्य होंगे. सौर्य ऊर्जा का विकास एवं जल संरक्षण पर बल दिया जायेगा. गांव के लोगों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. खरसावां : 16 गांवों में गाड़े गये चापाकलखरसावां. ग्रीन इंडिया मिशन के तहत खरसावां वन क्षेत्र के 16 गांवों में चापाकल गाड़े गये तथा दो गांवों में चबूतरा बनाया गया है. उक्त जानकारी देते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि सौरांग, बरजुडीह, बंदिराम, चिलकु, काशीडीह, रायडीह, बिटापुर, बडगांव, टांकोडीह, संतारी, पुंडि़दा, नारायणबेडा, बालीडीह, दिरीगोडा, जीतपुर व खेलारासाही में चापाकल गाड़े गये है. रामगढ़ व कोंदाडीह में चबूतरा का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन के सभी कार्य ग्रामीणों को विश्वास में लेकर उनकी सहभागिता के साथ किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रीन इंडिया मिशन के लिए खरसावां वन क्षेत्र का चयन
30 केएसएन 1 : खरसावां के घने जंगल (फाईल फोटो)संवाददाता, खरसावां ग्रीन इंडिया मिशन के लिए खरसावां वन क्षेत्र का चयन किया गया है. केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत खरसावां वन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का विकास किया जायेगा. उक्त मिशन के कंसलटेंट दीपांकर विस्वास ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रुप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement