सभी बूथों में बूथ समिति का होगा गठन
30 केएसएन 4 : बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता व जिप सदस्यसंवाददाता, खरसावां खरसावां से जिला परिषद सदस्य रश्मिप्रभा नायक के बुलावे पर गोंदपुर में रामलाल जोंको की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड के सभी बूथों में बूथ समिति गठन करने का निर्णय लिया गया. इसके लिये 20 सदस्यों का […]
30 केएसएन 4 : बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता व जिप सदस्यसंवाददाता, खरसावां खरसावां से जिला परिषद सदस्य रश्मिप्रभा नायक के बुलावे पर गोंदपुर में रामलाल जोंको की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड के सभी बूथों में बूथ समिति गठन करने का निर्णय लिया गया. इसके लिये 20 सदस्यों का एक पैनल तैयार किया गया. पैनल में प्रेमलाल बोदरा, साकारी सोय, देवेंद्र मुंडा, सुरेश चंद्र महतो, सपन मंडल, अनंत प्रधान, यशवंत प्रधान, रुपेश प्रधान, मो भुट्टो, दुर्गा चरण साहु, हलधर महतो, जगदीश चंद्र प्रधान, विजय नायक, साधुचरण सोय, सोहन लाल महतो, पांडुराम दिग्गी, शरत नायक, शंभुनाथ मंडल को शामिल किया गया है. पैनल में शामिल किये गये सदस्य बूथों में जाकर बूथ समिति का गठन करेंगे.