हमें किसी हस्ती की जरूरत नहीं
चांडिल : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी अब राज्य के साथ ही देश की राजनीति में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी.श्री महतो बुधवार को चांडिल डैम कॉलोनी स्थित फुटबॉल मैदान में पार्टी के मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थ़े. उन्होंने राज्य के […]
चांडिल : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी अब राज्य के साथ ही देश की राजनीति में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी.श्री महतो बुधवार को चांडिल डैम कॉलोनी स्थित फुटबॉल मैदान में पार्टी के मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थ़े.
उन्होंने राज्य के स्वाभिमान की रक्षा और हित के लिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की अपील की. श्री महतो ने कहा कि राज्य के नवनिर्माण के लिए आजसू पार्टी को किसी नामचीन हस्ती या मुखौटे की आवश्यकता नहीं है. पार्टी जनता के बल पर और जनता के सहयोग से राज्य का नवनिर्माण करेगी. कहा कि युवाओं और महिलाओं में वो ताकत है, जो आसानी से सत्ता परिवर्तन कर सकती है.
इस बार ईचागढ़ में भी महिलाओं और युवाओं को अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए आजसू पार्टी को विजयी बनाना है. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जुगसलाई के विधायक राम चंद्र सहिस ने कहा कि राज्य की दशा और दिशा परिवर्तित करने के लिए सुदेश महतो के हाथों को मजबूत बनायें.
ईचागढ़ की जनता अपने और अपने क्षेत्र के विकास के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए जनप्रतिनिधि को बदल़े समारोह को आजसू के केंद्रीय सचिव प्रवीन कुमार महतो और महिला जिला अध्यक्ष अनिता पारित समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया.