शहीद समिति ने दी श्रद्धांजलि
संवाददाता, खरसावां . शहीद समिति के तत्वावधान में खरसावां में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में समिति के देउरी पुईचु सिजुई, सीताराम सरदार, घनश्याम डांगिल व बिटुराम सोय ने शहीद बेदी पर पूजा अर्चना की. इसके पश्चात शहीद समिति के केंद्रीय अध्यक्ष विमल हाईबुरु, लीटा हेंब्रम, इंद्र दास, तुरी सोय, गोरा पाडेया, […]
संवाददाता, खरसावां . शहीद समिति के तत्वावधान में खरसावां में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में समिति के देउरी पुईचु सिजुई, सीताराम सरदार, घनश्याम डांगिल व बिटुराम सोय ने शहीद बेदी पर पूजा अर्चना की. इसके पश्चात शहीद समिति के केंद्रीय अध्यक्ष विमल हाईबुरु, लीटा हेंब्रम, इंद्र दास, तुरी सोय, गोरा पाडेया, डीबार हेंब्रम, बुधराम तमाडि़या समेत अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय अध्यक्ष विमल हाईबुरु ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर शहीद दिवस को पूरे राज्य में शोक दिवस के रुप में मनाने, खरसावां के चांदनी चौक का नामकरण शहीद चौक करने, खरसावां गोली कांड की घटना को पाठ्यक्रम में शामिल करने, शहीदों के आश्रितों तथा झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की मांग की.