नव वर्ष पर नरवा पिकनिक स्पॉट में कम जुटे पर्यटक
नरवा : नरवा के गुर्रा नदी तट पिकनिक स्पॉट में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पिकनिक मानाने वालों की भीड़ कम देखी गयी. केवल ज्यादातर फैमिली पिकनिक मनाते देखा गया. लोंगो में अंदाजा लगाया जा रहा है कि नये मुख्य मंत्री रघुवर दास के जमशेदपुर आगमन कारण इस वर्ष पहली जनवरी को बहुत कम […]
नरवा : नरवा के गुर्रा नदी तट पिकनिक स्पॉट में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पिकनिक मानाने वालों की भीड़ कम देखी गयी. केवल ज्यादातर फैमिली पिकनिक मनाते देखा गया. लोंगो में अंदाजा लगाया जा रहा है कि नये मुख्य मंत्री रघुवर दास के जमशेदपुर आगमन कारण इस वर्ष पहली जनवरी को बहुत कम लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. पिकनिक मनाने वाले लोगों में मुख्य रूप से कार व मोटर साइकिल पर चंद लोग ही गुर्रा नदी तट पिकनिक स्पॉट पर देखे गये.