कृतज्ञ झारखंड ने दी खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक, समाजसेवी, संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे शहीद स्थल खरसावां : खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. श्री मुंडा ने कहा कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार है. अब शहीद […]
मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक, समाजसेवी, संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे शहीद स्थल
खरसावां : खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. श्री मुंडा ने कहा कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार है. अब शहीद परिवारों को सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हार जीत कोई महत्व नहीं रखता है.
खरसावां की जनता ने अपार स्नेह दिया है. न तो खरसावां के साथ पक्षपात होगा और न ही विकास प्रभावित होगा. श्री मुंडा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष खरसावां के लोगों को पूर्ण पंचायत का लाभ दिलाने, खरसावां से रड़गांव व कुचाई से कुढ़ु (खुंटी) तक सड़क, खरसावां में सिल्क पार्क की स्थापना, कुचाई में कुलाचाकी डैम, खुंटपानी के संजय में सिरिज चैक डैम की योजनाओं को शुरू कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.
समिति ने दी श्रद्धांजलि
खरसावां. शहीद समिति के तत्वावधान में खरसावां में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में समिति के देउरी पुईचु सिजुई, सीताराम सरदार, घनश्याम डांगिल व बिटुराम सोय ने शहीद बेदी पर पूजा अर्चना की.
शहीद समिति के केंद्रीय अध्यक्ष विमल हाईबुरु, लीटा हेंब्रम, इंद्र दास, तुरी सोय, गोरा पाडेया, डीबार हेंब्रम, बुधराम तमाड़िया समेत अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय अध्यक्ष विमल हाईबुरु ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर शहीद दिवस को पूरे राज्य में शोक दिवस के रुप में मनाने, खरसावां के चांदनी चौक का नामकरण शहीद चौक करने, खरसावां गोलीकांड की घटना को पाठय़क्रम में शामिल करने, शहीदों के आश्रितों तथा झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की मांग की.