विकास योजनाओं में पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश
2 केएसएन 2 : बडाबांबो में पीसीसी सड़क का निरीक्षण करते डीडीसीसंवाददाता, खरसावां जिला के उप विकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा ने खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. बीडीओ शंकराचार्य सामड़ के साथ डीडीसी ने रेंगोगोडा, बडाबांबो व पोटोबेडा में पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया. इसके पश्चात बागुनबेड़ा जाहेरथान […]
2 केएसएन 2 : बडाबांबो में पीसीसी सड़क का निरीक्षण करते डीडीसीसंवाददाता, खरसावां जिला के उप विकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा ने खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. बीडीओ शंकराचार्य सामड़ के साथ डीडीसी ने रेंगोगोडा, बडाबांबो व पोटोबेडा में पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया. इसके पश्चात बागुनबेड़ा जाहेरथान में चल रही निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने प्रखंड में चल रही विकास कार्यों के प्रगति पर संतोष व्यक्त की. उन्होंने प्रखंड में चल रही अन्य विकास योजनाओं के संबंध में भी बीडीओ शंकराचार्य सामड़ से जानकारी ली. उन्होंने विकास योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरतने तथा समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.