घने कोहरे की चादर से लिपटा सरायकेला

फोटो2एसेकेल2-कोहरे से लिपटा सरायकेलासरायकेला. नव वर्ष के दूसरे दिन सरायकेला सहित आसपास क्षेत्र में आकाश में बादल छाये रहे और बूंदा-बांदी बारिश के साथ घने कोहरे की चादर से सरायकेला लिपटा रहा. बारिश होने से ठंड में और इजाफा हो गया है वहीं सुबह से आकाश में कोहरा छाया रहा. बारिश होने व ठंड होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

फोटो2एसेकेल2-कोहरे से लिपटा सरायकेलासरायकेला. नव वर्ष के दूसरे दिन सरायकेला सहित आसपास क्षेत्र में आकाश में बादल छाये रहे और बूंदा-बांदी बारिश के साथ घने कोहरे की चादर से सरायकेला लिपटा रहा. बारिश होने से ठंड में और इजाफा हो गया है वहीं सुबह से आकाश में कोहरा छाया रहा. बारिश होने व ठंड होने के कारण लोग स्वैटर टोपी पहन कर व छाता लेकर ही अपने घरों से बहार निकले. ठंड से निपटने के लिए लोगों ने अलाव का भी सहारा लिया.

Next Article

Exit mobile version