सेंट फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल में अब होगी सीबीएसइ की पढ़ाई
सरायकेला. सरायकेला के सेंट फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल में सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई होगी. इसको मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है. पढ़ाई शुरू करने के लिए पूर्व में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें स्कूल को उक्त बोर्ड की पढ़ाई शुरू करने के उपयुक्त पाया गया. निरीक्षण में पाया गया […]
सरायकेला. सरायकेला के सेंट फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल में सीबीएसइ बोर्ड की पढ़ाई होगी. इसको मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है.
पढ़ाई शुरू करने के लिए पूर्व में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें स्कूल को उक्त बोर्ड की पढ़ाई शुरू करने के उपयुक्त पाया गया. निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल में नया भवन जिसमें दस क्लास रूम,तीन साइंस रूम, कंप्यूटर लैब, परीक्षा हॉल, ऑफिस हॉल के अलावे अन्य संसाधन उपलब्ध हैं. जिला में यह स्कूल एक मात्र केंद्रीय पाठयक्रम शुरू करने वाला विद्यालय है.