राजखरसावां: मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत
संवाददाता, खरसावां राजखरसावांं रेलवे स्टेशन में माल गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुढ़ीतोपा गांव के गौतम प्रधान (45) सीनी से एक माल गाड़ी में राजखरसावां लौट रहे थे. थर्ड लाइन पर माल गाड़ी से उतरने के दौरान गौतम प्रधान गिर गये, जिससे गंभीर रुप से […]
संवाददाता, खरसावां राजखरसावांं रेलवे स्टेशन में माल गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुढ़ीतोपा गांव के गौतम प्रधान (45) सीनी से एक माल गाड़ी में राजखरसावां लौट रहे थे. थर्ड लाइन पर माल गाड़ी से उतरने के दौरान गौतम प्रधान गिर गये, जिससे गंभीर रुप से घायल हो गये. बेहतर इलाज के लिए राजखरसावां से चक्रधरपुर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. गौतम प्रधान का एक पैर पहले से ही फै क्चर था.