आइसीएसइ बोर्ड से अब होगी सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ाई
सरायकेला. सरायकेला के सेंट फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल में आइसीएसइ बोर्ड की पढ़ाई होगी. इसे मानव संसाधान विकास विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है. जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य फादर सिजु ने कहा कि स्कूल में आइसीएसइ की पढ़ाई के लिए नामांकन 15 जनवरी से शुरू हो जायेगा. सेंट फ्रांसिस स्कूल जिला का […]
सरायकेला. सरायकेला के सेंट फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल में आइसीएसइ बोर्ड की पढ़ाई होगी. इसे मानव संसाधान विकास विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है. जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य फादर सिजु ने कहा कि स्कूल में आइसीएसइ की पढ़ाई के लिए नामांकन 15 जनवरी से शुरू हो जायेगा. सेंट फ्रांसिस स्कूल जिला का एक मात्र केंद्रीय पाठयक्रम शुरू करने वाला स्कूल है.