आकर्षणी मंदिर में हुई साफ-सफाई
5 केएसएन 2 : मंदिर में सफाई करते लोग.संवाददाता, खरसावांआखान यात्रा को लेकर खरसावां के शक्ति पीठ आकर्षणी में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है. मां आकर्षणी विकास समिति के सदस्य लगातार साफ सफाई के कार्य में जुटे हुए है. समिति की ओर से जन सहयोग से तीन सौ फिट ऊंची पहाड़ी पर […]
5 केएसएन 2 : मंदिर में सफाई करते लोग.संवाददाता, खरसावांआखान यात्रा को लेकर खरसावां के शक्ति पीठ आकर्षणी में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है. मां आकर्षणी विकास समिति के सदस्य लगातार साफ सफाई के कार्य में जुटे हुए है. समिति की ओर से जन सहयोग से तीन सौ फिट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सीढि़यों का निर्माण कराया जा रहा है. अब तक करीब 180 सीढि़यों का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है.