शपथ लेने के लिए ईचागढ विधायक को कोर्ट से मिली अनुमति
फोटो6एसेकेल6-साधु महतोसरायकेला. ईचागढ़ के नव निर्वाचित विधायक साधुचरण महतो को विधानसभा की सदस्यता का शपथ लेने के लिए कोर्ट ने अनुमति दे दी है. सरायकेला न्यायालय के एसडीजेएम दिनेश कुमार की अदालत ने उन्हें शपथ ग्रहण करने की अनुमति दे दी है. विधायक के अधिवक्ता विश्वनाथ रथ ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत में […]
फोटो6एसेकेल6-साधु महतोसरायकेला. ईचागढ़ के नव निर्वाचित विधायक साधुचरण महतो को विधानसभा की सदस्यता का शपथ लेने के लिए कोर्ट ने अनुमति दे दी है. सरायकेला न्यायालय के एसडीजेएम दिनेश कुमार की अदालत ने उन्हें शपथ ग्रहण करने की अनुमति दे दी है. विधायक के अधिवक्ता विश्वनाथ रथ ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने व शपथ ग्रहण करने के लिए आग्रह अदालत से किया गया था, जिस पर अदालत ने अनुमति दे दी है.