16 जनवरी को होगा फुटबॉल प्रतियोगिता व टुसू मेला
सीनी. कमलपुर पंचायत के गांव सरमाली के अन्नपूर्णा क्लब सरमाली में क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्लों महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मकर संक्रांति के अवसर पर सरमाली मैदान में 42 वां एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और टूसू मेला का आयोजन 16 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें 16 टीम भाग लेंगे.
सीनी. कमलपुर पंचायत के गांव सरमाली के अन्नपूर्णा क्लब सरमाली में क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्लों महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मकर संक्रांति के अवसर पर सरमाली मैदान में 42 वां एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और टूसू मेला का आयोजन 16 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें 16 टीम भाग लेंगे.