कंपनी ने मजदूरों की कई मांगें मानी
चांडिल : बिहार स्पंज आयरण कंपनी द्वारा बगैर पूर्व सूचना के 72 मजदूरों को काम से हटाये जाने के मामले में सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई़. वार्ता के दौरान मजदूरों के 19 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गयी. काम से हटाये गये मजदूरों और […]
चांडिल : बिहार स्पंज आयरण कंपनी द्वारा बगैर पूर्व सूचना के 72 मजदूरों को काम से हटाये जाने के मामले में सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई़.
वार्ता के दौरान मजदूरों के 19 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गयी. काम से हटाये गये मजदूरों और कर्मचारियों का कहना है कि बीते 24 वर्षो से कंपनी को अपनी सेवा देने के बाद बगैर सूचना के काम से हटाया जाना पूर्णत: गलत है. ऐसे समय में वे कहां जायेंगे और क्या करेंग़े.
वार्ता के दौरान कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों के अधिकांश मांगे मान लिया है. कुछ मांगों पर सहमति नहीं बन पायी है. इस मामले में अगली बैठक 31 जुलाई को होगी, जिसमे समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
वार्ता में जिला परिषद के उपाध्यक्ष देवाशीष राय, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो, भाजपा नेता साधु चरण महतो के अलावा मजदूर व कर्मचारी एवं कंपनी प्रबंधक आदि मौजूद थ़े