19 से सभी प्रखंडों में शुरु होगा मतदाता पुनरीक्षण कार्य
संवाददाता, खरसावां सरायकेला खरसावां जिला के सभी नौ प्रखंडों में 19 जनवरी से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा. सरायकेला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभय नंदन अंबष्ठ ने सभी जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा कि निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आदेश प्राप्त हुआ है. मतदाता सूची के विशेष […]
संवाददाता, खरसावां सरायकेला खरसावां जिला के सभी नौ प्रखंडों में 19 जनवरी से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा. सरायकेला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभय नंदन अंबष्ठ ने सभी जिला के उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा कि निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आदेश प्राप्त हुआ है. मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य को कई चरणों में पूरा करना है. 19 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. 19 जनवरी से 18 फरवरी तक बूथ स्तर पर नया नाम जोड़ने, नाम हटाने व नाम शुद्धिकरण का कार्य होगा. 29 जनवरी व पांच फरवरी को ग्राम सभा कर सत्यापन किया जायेगा. 25 जनवरी, एक फरवरी व आठ फरवरी को विशेष अभियान चला कर दावा व शिकायत फॉर्म लिया जायेगा. नौ मार्च को दावा व शिकायतों का निपटारा किया जायेगा. 10 मार्च से 15 मार्च तक मतदाता सूची के पुर्न प्रकाशन के लिए तैयारी की जायेगी. 19 मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. निर्वाचन विभाग के उक्त निर्देश पर सरायकेला खरसावां जिला के सभी नौ प्रखंडों में भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह कार्य जिला के सभी बूथों में होगी.