पुआल घर में लगी आग, जल कर महिला की मौत
संवाददाताकुचाई . पुआल के घर में लगी आग से जल कर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात प्रखंड के दुबरायडीह गांव में एक पुआल के घर में आग लग गयी. इसी दौरान घर में सोयी एक वृद्ध महिला शुरु चाकी (98) की आग में झुलस जाने […]
संवाददाताकुचाई . पुआल के घर में लगी आग से जल कर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात प्रखंड के दुबरायडीह गांव में एक पुआल के घर में आग लग गयी. इसी दौरान घर में सोयी एक वृद्ध महिला शुरु चाकी (98) की आग में झुलस जाने के कारण मौत हो गयी. मृतक महिला के पुत्र लाडु चाकी (55) ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि घर में आग लग गयी है, आस-पास के लोगों को बुला कर आग को बुझाने का प्रयास किया. परंतु तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था. इस आगजनी की घटना में उसकी मां की मौत भी हो गयी. घर में लगी आग को बुझाने की कोशिश में लाडु चाकी के हाथ व पैर भी झुलस गये है.