सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां जिला के छह प्रखंडों में 27 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जायेगा. प्रखंड के वैसे केंद्र जहां आंगनबाड़ी भवन नहीं है, वैसे जगहों में नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए विभागीय पहल शुरू कर दी गयी है. भवन निर्माण जिला परिषद के फंड से होगा. 27 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर कुल 2.99 करोड़ खर्च होंगे. प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 1108200 रुपये खर्च होंगे. आंगनबाड़ी भवन का निर्माण तीन माह के अंदर पूरे हो जायेंगेइन गांवों में होंगे आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण
चांडिल प्रखंड : मातकमडीह, बालीडीह, काठजोड़, माकुलाकोचा, पुड़िसिली, धातकीडीहआदित्यपुर (गम्हरिया) : जामबहाल
राजनगर प्रखंड :स्वर्गछिड़ा, मझगांव, धोलाडीह, कुजू, बालीजुड़ीनीमडीह प्रखंड : चिंगड़ापारकीडीह-2,तिल्ला (दुमदुमी), हुंडरूपाथेरडीह-1, हुंडरूपाथेरडीह-2 टोला महतोखरसावां प्रखंड : बड़ाबांबो नायक टोला, बड़ाबांबो ए,गुटुसाही ए, गांगूडीह
ईचागढ़ : बनडीह, आगासिया टोला धातकीडीह, नोवाडीह, टांडकुली कुटाम, नदीसाही, राताई, पामियाकोट
जिले में कई आंगनबाडी केंद्र का अपना भवन नहीं था. इसे देखते हुए जिला में 2.99 करोड़ खर्च कर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.-सोनाराम बोदरा, जिला परिषद अधयक्ष, सरायकेला B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है