सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत टिमनियां गांव में अमीन कृष्णा महतो पर जानलेवा हमला करने के मामले पर चार अपराधियों ने न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है. जिन चार अपराधियों ने आत्म समर्पण किया है, उनमें मुकेश लोहार, गुटलु, रमेश महतो व नुकूल लोहान ने शामिल है.
जबकि मामले के तीन और अपराधी सागर लोहार, बुद्धेश्वर लोहार व गुरूप्रसाद महतो फरार हैं. गौरतलब है कि विगत 14 दिसंबर की रात को टिमनियां गांव के अमीन कृष्णा महतो पर जानलेवा हमला इन अपराधियों द्वारा किया गया था. मामले पर अमीन कृष्णा ने 15 दिसंबर को सरायकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.