कृष्णा गागराई ने गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

खरसावां : झाविमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में जा कर जन संपर्क अभियान चलाया. जन संपर्क के दौरान खरसावां के मोहनबेड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. श्री गागराई ने बताया कि अलग राज्य बनने के 13 साल बाद भी खरसावां प्रखंड के मोहनबेड़ा गांव तक पहुंचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 2:35 AM

खरसावां : झाविमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई ने खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में जा कर जन संपर्क अभियान चलाया. जन संपर्क के दौरान खरसावां के मोहनबेड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की.

श्री गागराई ने बताया कि अलग राज्य बनने के 13 साल बाद भी खरसावां प्रखंड के मोहनबेड़ा गांव तक पहुंचने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने श्रमदान कर पाताहातु से गांव तक जाने के लिये कच्च सड़क का निर्माण किया है. गांव में लकड़ी का एक छोटा पुल भी तैयार किया गया है.

श्री गागराई ने कहा कि वे जिला प्रशासन से मिल कर उक्त सड़क को ग्रेड वन बनाने की मांग करेंगे. इसके लिये जरूरत पड़ी, तो ग्रामीणों के साथ मिल कर आंदोलन भी करेंगे. साथ ही अपने स्तर से भी गांव के विकास के लिए योगदान देंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग झाविमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version