मधुसूदन महतो उवि के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
तसवीरें सीकेपी 11-13 व सीकेपी 11-14 भ्रमण करते व नकटी डैम में वनभोज करते छात्रप्रतिनिधि,चक्रधरपुरमधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के सीनियर कक्षा के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण सह वार्षिक वनभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ. विद्यालय के छात्रों ने ऐतिहासिक स्थल रेलवे स्टेशन, विभिन्न विद्यालय व महापुरुषों के स्मारकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. चक्रधरपुर शहर के […]
तसवीरें सीकेपी 11-13 व सीकेपी 11-14 भ्रमण करते व नकटी डैम में वनभोज करते छात्रप्रतिनिधि,चक्रधरपुरमधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के सीनियर कक्षा के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण सह वार्षिक वनभोज कार्यक्रम संपन्न हुआ. विद्यालय के छात्रों ने ऐतिहासिक स्थल रेलवे स्टेशन, विभिन्न विद्यालय व महापुरुषों के स्मारकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. चक्रधरपुर शहर के भ्रमण के बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों को केरा मंदिर, नकटी पंचायत, कंसरा मंदिर धार्मिक स्थल व नकटी जलाशय दर्शनिक स्थल ले जाया गया. जंगल में पर्यावरण संतुलित रखने वाले वृक्ष व प्राकृतिक संपदा से अवगत कराया गया नकटी जलाशय में विद्यार्थियों व शिक्षकों का वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद डैम में नृत्य व संगीत का दौर चला. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.