खरसावां : 125 आंदोलनकारियों का आज को होगा सत्यापन
खरसावां. झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग से खरसावां अंचल कार्यालय को खरसावां के 125 आंदोलनकारियों की सूची प्राप्त हुई है. इस सूची में शामिल व्यक्तियों के आंदोलनकारी होने का सत्यापन अंचल कार्यालय में किया जायेगा. खरसावां सीओ मां देव प्रिया ने बताया कि खरसावां में 13 जनवरी को सत्यापन संबंधी कार्य होंगे. सूची में शामिल व्यक्तियों […]
खरसावां. झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग से खरसावां अंचल कार्यालय को खरसावां के 125 आंदोलनकारियों की सूची प्राप्त हुई है. इस सूची में शामिल व्यक्तियों के आंदोलनकारी होने का सत्यापन अंचल कार्यालय में किया जायेगा. खरसावां सीओ मां देव प्रिया ने बताया कि खरसावां में 13 जनवरी को सत्यापन संबंधी कार्य होंगे. सूची में शामिल व्यक्तियों को आंदोलनकारी संबंधी पहचान पत्र के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है, ताकि इनके पहचान की सूचना सरकार को दी जा सके.