एक माह का वेतन मंजूर नहीं

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के खुंचीडीह में स्थित कोहिनूर कंपनी के कामगारों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. कंपनी के मजदूरों को आश्वासन के बाद भी बकाया वेतन नहीं मिला है़. मंगलवार को चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप भगत, अंचल अधिकारी अनंत कुमार, चांडिल के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:00 AM
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के खुंचीडीह में स्थित कोहिनूर कंपनी के कामगारों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. कंपनी के मजदूरों को आश्वासन के बाद भी बकाया वेतन नहीं मिला है़.
मंगलवार को चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप भगत, अंचल अधिकारी अनंत कुमार, चांडिल के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, कंपनी प्रबंधन की ओर से एचआर मैनेजर नरेंद्र बैंगानी ने वार्ता की.
मजदूर अपने बकाये वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे थ़े मजदूरों का कहना था कि कंपनी आखिर वेतन का भुगतान कब करेगी. कंपनी प्रबंधन की ओर से नरेंद्र बैंगानी ने लिखित रुप से कहा कि कंपनी चालू होने के बाद प्रतिमाह बकाये वेतन का माहवार और उस महीने का वेतन मजदूरों को भुगतान किया जायेगा़
मजदूरों को 17 जनवरी को एक माह का बकाया वेतन दिया जायेगा़.मजदूरों ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि प्रबंधन पहले के बकाये वेतन का भुगतान करे. बात नहीं बनने पर मजदूरों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया़ दूसरी ओर पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा किसी को बंधक बनाये जाने की बात पूरी तरह से गलत है़