कुचाई : विरगामडीह में पुष्प मेला आज
संवाददाता, खरसावां कुचाई के विरगामडीह में चांदनी पुष्प मेला का आयोजन 15 जनवरी को किया जायेगा. मौके पर एक दिवसीय फुटबॉल व चौड़ल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. रुगुडीह पंचायत के मुखिया लखीराम मुंडा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की है. पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के […]
संवाददाता, खरसावां कुचाई के विरगामडीह में चांदनी पुष्प मेला का आयोजन 15 जनवरी को किया जायेगा. मौके पर एक दिवसीय फुटबॉल व चौड़ल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. रुगुडीह पंचायत के मुखिया लखीराम मुंडा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की है. पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रुप में खूंटी के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव उपस्थित रहेंगे.