राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिला को मिला 12 स्वर्ण
फोटो14 एसकेएल4-विजेता एथलेटिक्ससरायकेला. रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 12 व 13 जनवरी को संपन्न स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के एथलेटिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 पदक जीते, जिसमें 12 स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक शामिल हैं. जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सिकंदर महतो ने बताया कि जिन […]
फोटो14 एसकेएल4-विजेता एथलेटिक्ससरायकेला. रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 12 व 13 जनवरी को संपन्न स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के एथलेटिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 पदक जीते, जिसमें 12 स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक शामिल हैं. जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सिकंदर महतो ने बताया कि जिन एथलेटिक्स ने पदक जीते हैं उनमें अंडर 17 बालक वर्ग में एक सौ मीटर में आदित्य राज, शॉट फूट में गोपीनाथ चटर्जी व चक्का फेंक में रजत, 800 मीटर में विजय सिंह बानरा, दौ सौ मीटर में अशोक महतो, हैमर थ्रो में जानसिंह तामसोय, अंडर 14 वर्ग के बालिका वर्ग में लंबी कूद में रीना सोरेन, 80 मीटर रेस में आदित्य सोनी, शॉटफूट में प्रियंका पात्र,अंडर 14 के बालक वर्ग में शॉटफूट में विशाल पाल,दौ सौ मीटर रेस में संतोष कुदादा, 80 मीटर बाधा दौड़ में तरणदीप सिंह रजत पदक, डिस्कस थ्रो में विशाल ने कांस्य पदक हासिल की.अंडर 14 के बालिका वर्ग में ऊंची कूद में सोनामुनी ने कांस्य पदक जीता.
