/ू/रखरसावां : मां आकर्षणी की आखान यात्रा आज

/र14 केएसएन 11 : इसी पहाड़ी की चोटी पर स्थित है मां आकर्षणी की शक्ति पीठसंवाददाताखरसावां : खरसावां के प्रसिद्ध मां आकर्षणी पीठ में वार्षिक आखान यात्रा का गुरुवार 15 जनवरी को आयोजित की जायेगी. आखान यात्रा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 12:02 AM

/र14 केएसएन 11 : इसी पहाड़ी की चोटी पर स्थित है मां आकर्षणी की शक्ति पीठसंवाददाताखरसावां : खरसावां के प्रसिद्ध मां आकर्षणी पीठ में वार्षिक आखान यात्रा का गुरुवार 15 जनवरी को आयोजित की जायेगी. आखान यात्रा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. आखान यात्रा में पूजा करने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो उसको लेकर आकर्षणी विकास समिति द्वारा पूरा व्यवस्था किया गया है. आकर्षणी पहाड़ी की चोटी पर दो या तीन स्थान पर अलग से आरती के लिये दिया जलाने की व्यवस्था होगी. श्रद्धालुओं को तीन सौ फिट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ कर पूजा करने में सहूलियत हो, इसके लिये समिति के सदस्य व वोलेंटियर दिन भर भक्तों के सेवा में रहेंगे. महिला श्रद्धालुओं के सहयोग के लिये महिला वोलेंटियर की व्यवस्था की गयी है. आखान यात्रा के दिन मां आकर्षणी की पीठ पर सुबह पांच बजे से पूजा अर्चना शुरु होगी, जो शाम तक चलेगी. पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये है. इसके अलावे कई अन्य संगठनों द्वारा भी सहायता शिविर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version