मकर संक्रांति पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

फोटो-15एसेकेल-4- मौके पर उपस्थित अतिथिसरायकेला. मकर संक्रांति पर शहरी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रटांडी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मेढक रेस, स्लो साइकिल रेस, शॉटफुट थ्रो, सुई धागा रेस सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी जलेश कवि उपस्थित थे. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:02 PM

फोटो-15एसेकेल-4- मौके पर उपस्थित अतिथिसरायकेला. मकर संक्रांति पर शहरी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रटांडी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मेढक रेस, स्लो साइकिल रेस, शॉटफुट थ्रो, सुई धागा रेस सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी जलेश कवि उपस्थित थे. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सुधांशु आचार्य, सुबोध पाणीग्राही, रामानंद आचार्य, टुलु आचार्य, जगबंधु आचार्य, मलय आचार्य, शंभु आचार्य, शिबू पाणीग्राही, प्रणव आचार्य, प्रीतम पाणीग्राही, टुलु आचार्य, शंभु आचार्य,अरविंद कर, मनबोध पाणीग्राही आदि उपस्थित थे.