नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने जिला के 11 कराटेकार दिल्ली रवाना
फोटो16एसेकेल2- रवाना होने से पूर्व कराटेकारसरायकेला. दिल्ली तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित धम्मीका काई सिते रियु कराटे नेशनल चैंपियनशिप में सरायकेला खरसावां जिला के 11 कराटेकार भाग लेंगे. भाग लेने वाले कराटेकारों में घनश्याम महतो, नितेश सोरेन, निर्मल नापित, सीमा हेंब्रम, खुशी कुमारी दास, कार्तिक गोराई, गुरूवा हो, एम साई, विक्रम आदित्य, अबिनंदन दास मोदक […]
फोटो16एसेकेल2- रवाना होने से पूर्व कराटेकारसरायकेला. दिल्ली तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित धम्मीका काई सिते रियु कराटे नेशनल चैंपियनशिप में सरायकेला खरसावां जिला के 11 कराटेकार भाग लेंगे. भाग लेने वाले कराटेकारों में घनश्याम महतो, नितेश सोरेन, निर्मल नापित, सीमा हेंब्रम, खुशी कुमारी दास, कार्तिक गोराई, गुरूवा हो, एम साई, विक्रम आदित्य, अबिनंदन दास मोदक आदि शामिल हैं. चैंपियनशिप 19 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगी. टीम में कोच के रूप में लालिया महतो शामिल रहेंगे.