स्थानीय नीति लागू होने के बाद शुरू हो नियुक्ति की प्रक्रिया : दशरथ

खरसावां/सीनी . खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार पहले स्थानीय नीति को लागू करे, फिर विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू करे. स्थानीय नीति लागू होने से पूर्व ही सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया गया, तो झामुमो सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी.... श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 6:02 PM

खरसावां/सीनी . खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार पहले स्थानीय नीति को लागू करे, फिर विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू करे. स्थानीय नीति लागू होने से पूर्व ही सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू किया गया, तो झामुमो सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी.

श्री गागराई ने बयान जारी कर कहा कि सरायकेला खरसावां जिला में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि जिला से जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार बंगाल, बिहार व ओडि़शा के लोगों को स्थानीय लोगों से अधिक लाभ मिलता दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में स्थानीय लोगों को लाभ मिलना चाहिए. श्री गागराई ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार पूर्व में विस्थापित हुए आदिवासी-मूलवासियों का पुर्नवास करे, उसके पश्चात ही प्रवासियों की जमीन बंदोबस्ती के बार में सोचे. श्री गागराई ने समर्थकों संग खरसावां विस क्षेत्र के अधीन आने वाले बुरुडीह, बेगनाडीह, सिंधुकोपा, मुंडाटांड, गोराडीह, विषेयगोड़ा, जोजोकुड़मा गांव का दौरा किया. इस दौरान क्षेत्र में लगने वाले ग्रामीण मेला में भी शिरकत की तथा क्षेत्र की जनता से भी मिले.