अनोखा मेला: जहां मेले में जाती है सिर्फ महिलाएं

फोटो-18एसकेएल-1-2 मेला में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, सरायकेला खरकई नदी के तट पर स्थित रमणीक स्थल मिर्गी चिंगड़ा मेला में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. मकर संक्रांति के पहले शनिवार को लगने वाले इस मेला में सरायकेला के अलावे खरसावां, सीनी, जमशेदपुर एवं ओडि़शा से भी महिलाएं पहुंच कर इस रमणीक स्थल पर पिकनिक का आनंद उठाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 6:02 PM

फोटो-18एसकेएल-1-2 मेला में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, सरायकेला खरकई नदी के तट पर स्थित रमणीक स्थल मिर्गी चिंगड़ा मेला में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. मकर संक्रांति के पहले शनिवार को लगने वाले इस मेला में सरायकेला के अलावे खरसावां, सीनी, जमशेदपुर एवं ओडि़शा से भी महिलाएं पहुंच कर इस रमणीक स्थल पर पिकनिक का आनंद उठाया. मिर्गी चिंगड़ा का मेला पूरे राज्य में एक मात्र मेला है, जिसमें सिर्फ महिलाएं ही होती है. मेला में क्रेता से लेकर विक्रेता व सुरक्षा प्रहरी तक सभी महिलाएं होती थी. शनिवार को सुबह से ही उक्त स्थल पर भीड़ लगने लगी थी. महिलाओं ने ग्रुप के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. एक सौ वर्ष से अधिक पुरानी इस मेला की रौनक धीरे धीरे घटते जा रही है क्योंकि मेला में अब पुरुषों का प्रवेश हो गया है. मेला जाने वालों को अब सुरक्षा की चिंता सताती रहती है. राज जमाने से शुरू इस मेला में पहले क्रेता से विक्रेता सभी महिलाएं ही होती थी. स्थानीय लोगों की मानें तो यह मेला लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुरानी है.बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है पूजा अर्चनामिर्गी चिंगड़ा स्थान पर बाबा गर्भेश्वर नाथ की पूजा अर्चना होती है. इस दिन महिलाएं वहां पहुंच कर नहा धोकर बाबा गर्भेश्वर नाथ की पूजा अर्चना करती है. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से पूजा अर्चना करते है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.

Next Article

Exit mobile version