कचरे से शैक्षणीक सामग्री तैयार करेंगे छात्र

फोटो17एसेकेल4-विद्यालय में शिक्षक संग बैठक करते बीपीओसरायकेला. राजनगर प्रखंड के उमवि गोविंदपुर व एनपीएस नीचे टोला गोविंदपुर के बच्चे कचरे से शैक्षणीक उपयोग का सामान बना कर लायेंगे. शिक्षा सचिव आराधना पट्टनायक के निर्देश पर उक्त दोनों विद्यालय को बीपीओ रविकांत भकत द्वारा गोद लिया गया है. बीपीओ ने बताया कि स्कूल में अध्ययनरत बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 6:02 PM

फोटो17एसेकेल4-विद्यालय में शिक्षक संग बैठक करते बीपीओसरायकेला. राजनगर प्रखंड के उमवि गोविंदपुर व एनपीएस नीचे टोला गोविंदपुर के बच्चे कचरे से शैक्षणीक उपयोग का सामान बना कर लायेंगे. शिक्षा सचिव आराधना पट्टनायक के निर्देश पर उक्त दोनों विद्यालय को बीपीओ रविकांत भकत द्वारा गोद लिया गया है. बीपीओ ने बताया कि स्कूल में अध्ययनरत बच्चे कबाड़ व कचरे से कैसे शैक्षणीक उपयोग का सामना बनाये, इसके बारे में बच्चों को जानकारी दी जा रही है. साथ ही इस प्रयोग से जहां गांव कचरा मुक्त रहेगा वहीं प्लास्टिक के प्रदूषण से भी मुक्त रहेगा. यह जानकारी बीपीओ रविकांत भकत द्वारा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version