खरसावां व कुचाई में मागे नृत्य की धूम
18 केएसएन 6 : विषेयगोड़ा में मागे नृत्य करते अदिवासी समुदाय के लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां कुचाई में मागे नृत्य की धूम मची हुई है. क्षेत्र के विषेयगोड़ा, बेसरासाही, खेलारीसाही, धातकीडीह, रायडीह समेत विभिन्न गांवों में मागे नृत्य का आयोजन किया गया. देउरी द्वारा सरना स्थल जाहेर थान में पारंपरिक रुप से पूजा अर्चना के बाद […]
18 केएसएन 6 : विषेयगोड़ा में मागे नृत्य करते अदिवासी समुदाय के लोगसंवाददाता, खरसावां खरसावां कुचाई में मागे नृत्य की धूम मची हुई है. क्षेत्र के विषेयगोड़ा, बेसरासाही, खेलारीसाही, धातकीडीह, रायडीह समेत विभिन्न गांवों में मागे नृत्य का आयोजन किया गया. देउरी द्वारा सरना स्थल जाहेर थान में पारंपरिक रुप से पूजा अर्चना के बाद हो समाज के महिला व पुरुष ने मांदर की थाप पर नृत्य किये.