नन्हें बच्चों ने नृत्य गीत के माध्यम से दर्शक श्रोताओं का मन मोहा

फोटो18एसकेएल4,5,6-नृत्य प्रस्तुत करते व उपस्थित दर्शक श्रोतासरायकेला. अरविंद किंडर गार्डेन स्कूल का सातवां वार्षिक अभिभावक दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ उपस्थित थे. मौके पर श्री रथ ने कहा कि सरायकेला का सबसे पहला यह प्ले स्कूल है यहां बच्चों को खेल- खेल में शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 7:02 PM

फोटो18एसकेएल4,5,6-नृत्य प्रस्तुत करते व उपस्थित दर्शक श्रोतासरायकेला. अरविंद किंडर गार्डेन स्कूल का सातवां वार्षिक अभिभावक दिवस समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ उपस्थित थे. मौके पर श्री रथ ने कहा कि सरायकेला का सबसे पहला यह प्ले स्कूल है यहां बच्चों को खेल- खेल में शिक्षा दी जाती है. जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी जलेश कवि ने कहा कि यह स्कूल काफी महत्वपूर्ण है यहां बच्चों को घर जैसा माहौल मिलता है. समारोह में नन्हें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने हिंदी, अंगरेजी, उडि़या, नागपुरी सहित अन्य गीत संगीत में नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दशकों का मन मोह लिया. समारोह के पूर्व आयोजित रंग भरो प्रतियोगिता, मेमोरी टेस्ट, श्रुति लेख, हस्तलेख प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके लेखिका रथ, नुपूर रथ,संजीव मिश्रा, सुरेश चौधरी, सुमित रथ, कुनाल रथ के अलावे अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version