रासायनिक खाद पर किसानों की निर्भरता कम करने की हुई कवायद२

सरायकेला-खरसावां में खुलेंगे वर्मी कंपोस्ट सेंटर संवाददाता, खरसावां रासायनिक खाद के प्रयोग से हो रहे साइड इफैक्ट व कम उत्पादन को देखते हुए सरकारी स्तर पर किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद उपलब्ध कराने की दिशा में कवायद शुरू हो गयी है. वर्मी कंपोस्ट सेंटर खुलने से रासायनिक खाद पर किसानों की निर्भरता काफी हद तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 6:02 PM

सरायकेला-खरसावां में खुलेंगे वर्मी कंपोस्ट सेंटर संवाददाता, खरसावां रासायनिक खाद के प्रयोग से हो रहे साइड इफैक्ट व कम उत्पादन को देखते हुए सरकारी स्तर पर किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद उपलब्ध कराने की दिशा में कवायद शुरू हो गयी है. वर्मी कंपोस्ट सेंटर खुलने से रासायनिक खाद पर किसानों की निर्भरता काफी हद तक कम हो जायेगी. जिले के सभी प्रखंडों में वर्मी कंपोस्ट खाद सेंटर खोला जायेगा. इन केेंद्रों में किसान केचुए से कंपोस्ट खाद का निर्माण करेंगे.

यह खाद जमीन की उर्वरा शक्ति को दोगुना करेगी और किसी तरह का साइड इफैक्ट भी नहीं आयेगी. रासायनिक खाद के इस्तेमाल की जगह कंपोस्ट खाद के इस्तेमाल करने से उपज दो से ढ़ाई गुना अधिक बढ़ा जाती है. जो भी किसान वर्मी कंपोस्ट सेंटर खोलना चाहते हंै, उन्हें विभाग की ओर से हर संभव सहयोग दिया जायेगा. साथ ही सेंटर खोलने के लिए सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version