प्रसिद्ध आठ मांचला मेला संपन्न

लोगों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है मेला : दशरथ गागराई 19 केएसएन 3 : मेला का उद्धाटन करने पहुंचे विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, सीनीक्षेत्र का प्रसिद्ध आठ मांचला त्योहार में संपन्न हो गया. मेला में बालक व बालिका वर्ग के लिए विभिन्न खेलकूद स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया. खेलकूद स्पर्द्धाओं में विजेता व उप विजेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:02 PM

लोगों को जोड़ने का सशक्त माध्यम है मेला : दशरथ गागराई 19 केएसएन 3 : मेला का उद्धाटन करने पहुंचे विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, सीनीक्षेत्र का प्रसिद्ध आठ मांचला त्योहार में संपन्न हो गया. मेला में बालक व बालिका वर्ग के लिए विभिन्न खेलकूद स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया. खेलकूद स्पर्द्धाओं में विजेता व उप विजेताओं को मेला समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. मेला में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा मेला का लुत्फ उठाया. इससे पूर्व मेला का उदघाटन विधायक दशरथ गागराई ने किया. मौके पर गागराई ने कहा कि आठ मांचला मेला का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है तथा यह मेला क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि मेला लोगों को आपस में जोड़ने का सशक्त माध्यम है. आने वाले दिनों में मेला को ओर अधिक बढ़ावा दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से भी क्षेत्र के विकास में भी मार्ग दर्शन करने की अपील की. मौके पर आयोजित मागे नृत्य में भी विधायक शामिल हुए. इस दौरान मेला समिति के डॉ जगदीश महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया. मौके पर मुख्य रूप से मांगी लाल महतो, बलजीत महतो, लालजीराम तियु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version