भक्ति से मन आत्मा को शांति मिलती है: चंपई सोरेन

फोटो20एसेकेल4-पूजा अर्चना करते विधायक चंपई सोरेनसरायकेला. विधायक चंपई सोरेन ने मंगलवार को बड़ाकांकड़ा में आयोजित मकर मेला में शिरकत किया. उन्होंने राधाकृष्णा समिति व एनकेएस समिति द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में जाकर गंगा माता के समक्ष शिष झुकाया व क्षेत्र की सुख शांति की कामना की. इसके पश्चात तड़का दहन कार्यक्रम में तड़का का वध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:02 PM

फोटो20एसेकेल4-पूजा अर्चना करते विधायक चंपई सोरेनसरायकेला. विधायक चंपई सोरेन ने मंगलवार को बड़ाकांकड़ा में आयोजित मकर मेला में शिरकत किया. उन्होंने राधाकृष्णा समिति व एनकेएस समिति द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में जाकर गंगा माता के समक्ष शिष झुकाया व क्षेत्र की सुख शांति की कामना की. इसके पश्चात तड़का दहन कार्यक्रम में तड़का का वध किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते उन्होंने कहा की भक्ति से शक्ति मिलती है एवं गंगा माता की आराधना से तन व मन को आत्मिक शांति प्राप्त होती है. मौके पर भोला महांती, अमुल्यो महतो, सोनाराम बोदरा के अलावे कई झामुमो कार्यकर्ता व कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.