शहीद पार्क का निर्माण, सच्ची श्रद्धांजलि: मंगल

खरसावां . पूर्व विधायक मंगल सोय ने खरसावां के साप्ताहिक हाट को नये कैंपस में शिफ्ट करने के प्रशासनिक निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने प्रशासन से नये हाट कैंपस में सभी दुकानदारों को समायोजित करने की मांग की है. जारी बयान में मंगल सोय ने कहा कि पुराने हाट कैंपस में भव्य शहीद पार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:02 PM

खरसावां . पूर्व विधायक मंगल सोय ने खरसावां के साप्ताहिक हाट को नये कैंपस में शिफ्ट करने के प्रशासनिक निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने प्रशासन से नये हाट कैंपस में सभी दुकानदारों को समायोजित करने की मांग की है. जारी बयान में मंगल सोय ने कहा कि पुराने हाट कैंपस में भव्य शहीद पार्क बनेगा, जो शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. शहीद स्थल प्रेरणा का केंद्र बनेगा. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.