.. अब तसर उत्पादन बढ़ाने में लगेंगे पांच महकमे

21 केएसएन 2 : खरसावां में तैयार कोकून को निखारते झारक्रॉफ्ट के अधिकारीसंवाददाता, खरसावां देश में तसर सिल्क की बढ़ती मांग को देखते हुए झारखंड सरकार ने इसका उत्पादन बढ़ाने की दिशा में पहल की है. पांच विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि तसर उत्पादन बढ़ाया जा सके. राज्य सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:02 PM

21 केएसएन 2 : खरसावां में तैयार कोकून को निखारते झारक्रॉफ्ट के अधिकारीसंवाददाता, खरसावां देश में तसर सिल्क की बढ़ती मांग को देखते हुए झारखंड सरकार ने इसका उत्पादन बढ़ाने की दिशा में पहल की है. पांच विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि तसर उत्पादन बढ़ाया जा सके. राज्य सरकार की मंशा अगले पांच सालों में दस लाख लोगों को तसर के माध्यम से रोजगार से जोड़ने की है. ग्रामीण विकास, वन, कल्याण, कृषि और उद्योग विभाग समेकित रूप से तसर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे. इस बाबत निर्णय हो चुका है. राज्य में विभागों की समेकित पहल से एक लाख हेक्टेयर में कुसुम, अर्जुन आदि पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिन पर कोकून का उत्पादन हो सके. 50 हेक्टेयर में ये पौधे लगाने से 120 लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. इस लिहाज से एक लाख हेक्टेयर में अगर यह उपक्र म किया जाता है, तो आसानी से दस लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. झारखंड में वित्तीय वर्ष 2013-14 में 2006 एमटी तसर का उत्पादन हुआ था. यह देश में तसर उत्पादन के लक्ष्य 2667 एमटी के 75 फीसदी से भी अधिक था.

Next Article

Exit mobile version