हाट बाजार में छतरी लगा कर बेचा जायेगा बीएसएनएल सिम कार्ड: जीएम
सरायकेला. बीएसएनएल के सीनियर जीएम बीएन सिंह ने सरायकेला बीएसएनएल कार्यालय का दौरा किया और अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के पश्चात उन्होंने कहा कि बीएसएनएल संचार सेवा को सरायकेला में दुरुस्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरायकेला को जमशेदपुर व चाईबासा से जोड़ दिया गया है. अब यहां थ्री […]
सरायकेला. बीएसएनएल के सीनियर जीएम बीएन सिंह ने सरायकेला बीएसएनएल कार्यालय का दौरा किया और अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के पश्चात उन्होंने कहा कि बीएसएनएल संचार सेवा को सरायकेला में दुरुस्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरायकेला को जमशेदपुर व चाईबासा से जोड़ दिया गया है. अब यहां थ्री जी सेवा निर्बाध रूप से चलेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीएसएनएम सिम कार्ड को साप्ताहिक हाट बाजार में छतरी लगा कर वितरण करें, ताकि ग्रामीण उपभोक्ता भी इस सेवा का लाभ उठा सके .