एसपी से मिले अभिजीत कंपनी के रैयतदार
22 केएसएन 5, 6 : कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन करते रैयत व एसपी को ज्ञापन सौंपते रैयतसंवाददाता, सरायकेला खरसावां के बेगनाडीह मौजा में बंद पड़े कंपनी से हुई लोहा चोरी के खिलाफ रैयतदारों ने कंपनी गेट के सामने प्रदर्शन किया. इसके पश्चात रैयतदारों ने एसपी दुर्गा उरांव को ज्ञापन सौंपा. रैयतदारों ने एसपी को […]
22 केएसएन 5, 6 : कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन करते रैयत व एसपी को ज्ञापन सौंपते रैयतसंवाददाता, सरायकेला खरसावां के बेगनाडीह मौजा में बंद पड़े कंपनी से हुई लोहा चोरी के खिलाफ रैयतदारों ने कंपनी गेट के सामने प्रदर्शन किया. इसके पश्चात रैयतदारों ने एसपी दुर्गा उरांव को ज्ञापन सौंपा. रैयतदारों ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है, कि कंपनी के कुछ अधिकारियों द्वारा कुछ बहारी मजदूरों को ठेका में रख कर समान की चोरी करायी जा रही है. इसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. रैयतदार समय-समय पर विरोध करते हैं, परंतु कंपनी द्वारा आश्वासन देकर विरोध को दबा दिया जाता है. बुधवार को कंपनी की शह पर फर्जी चलान के माध्यम से कंपनी के माल को ले जाया जा रहा था, जब पुलिस ने पकड़ा तो वह चोरी का माल निकला. उन्होंने मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीण रैयतदारों की बात पर एसपी दुर्गा उरांव ने मामले पर दोषियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है. साथ ही चोरों पर अंकुश लगाने की बात कही है.