खरसावां में जल्द शुरु होगा मॉडल कॉलेज का निर्माण कार्य : शिक्षा सचिव

– मॉडल स्कूलों में होगी विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना- अगले वित्तीय वर्ष में होगा मॉडल स्कूल के भवन का निर्माण संवाददाता, खरसावां मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पट्टनायक ने कहा कि खरसावां में जल्द ही मॉडल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उक्त कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 8:02 PM

– मॉडल स्कूलों में होगी विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना- अगले वित्तीय वर्ष में होगा मॉडल स्कूल के भवन का निर्माण संवाददाता, खरसावां मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पट्टनायक ने कहा कि खरसावां में जल्द ही मॉडल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उक्त कॉलेज के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जमीन क्लीयरेंस नहीं होने के कारण मॉडल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था. राजस्व विभाग से जमीन का क्लीयरेंस मिलने के साथ ही कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. श्रीमती पट्टनायक ने खरसावां में पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि खरसावां व कुचाई में मॉडल स्कूल के भवन का भी निर्माण कार्य अगले वित्तीय वर्ष में शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की भी पदस्थापना की जायेगी.- भाजपा नेताओं ने शिक्षा सचिव को सौंपा ज्ञापन22 केएसएन 7 : शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपते भाजपा नेताखरसावां खरसावां के बंदिराम मौजा में मॉडल कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने शिक्षा विभाग की सचिव आराधाना पट्टनायक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्रीत्व काल में खरसावां में मॉडल स्कूल की मंजूरी दे कर राशि उपलब्ध कराया गया था. परंतु अब तक कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. इस पर शिक्षा सचिव ने जल्द ही कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया. ज्ञापन सौंपने वालों में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, विजय महतो, उदय सिंहदेव, ज्ञानी साहू, विवकानंद प्रधान,सुशील षाडंगी व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version