एनएच पर पसरा रहा सन्नाटा, दुकानें रही बंद
चांडिल : भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत एक दिवसीय बंद का चांडिल अनुमंडल में मिलाजुला असर देखा गया. चांडिल बाजार को छोड़ कर अन्य सभी स्थानों पर स्थित दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहीं. एनएच पर यात्री वाहनों को आवागमन बाधित रहा. बंद का सबसे अधिक असर चौका मोड़ पर देखा गया. रविवार को बंदी […]
चांडिल : भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत एक दिवसीय बंद का चांडिल अनुमंडल में मिलाजुला असर देखा गया. चांडिल बाजार को छोड़ कर अन्य सभी स्थानों पर स्थित दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहीं.
एनएच पर यात्री वाहनों को आवागमन बाधित रहा. बंद का सबसे अधिक असर चौका मोड़ पर देखा गया. रविवार को बंदी के कारण चौका मोड़ सुनसान रहा. वाहनों के नहीं चलने के कारण सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान पुलिस को विशेष चौकसी बरतते देखा गया. एनएच पर पुलिस की गश्ती हो रही थी. सीआरपीएफ के जवानों ने भी एनएच समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर मार्च किया.